महिलाओं के लिए मुलेठी के फायदे

मुलेठी का प्रयोग उपचार के लिए बहुत समय पहले से ही किया जाता है पर आम जिंदगी में बहुत से लोगों के इसके फायदे के बारे में नहीं पता रहता खास करके महिलाओं को इसलिए आज इस वेब स्टोरी में हम बताएंगे महिलाओं के लिए मुलेठी के फायदे(image credit - NY spice shop)

हार्मोनल बैलेंस

मुलेठी हार्मोनल बैलेंस के लिए बहुत अच्छा माना जाता है इसलिए जो महिलाएं हार्मोनल इनबैलेंस की परेशानी मे होती है वह मुलेठी का प्रयोग कर सकते हैं जो मेनोपॉज के समय भी उनकी मदद करता है (image credit -Pharmeasy )

मेंस्ट्रूअल हेल्थ

मुलेठी में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होते हैं जो पीरियड के समय पर महिलाओं की सहायता करती है पीरियड के समय क्रैंप शरीर में दर्द, ब्लोटिंग और डिस्कॉम को भी दूर करता है (image credit - Tradeindia)

डाइजेस्टिव हेल्थ

मुलेठी डाइजेशन के लिए बहुत अच्छा होता है, यह इनडाइजेशन, गैस बनना और डाइजेस्टिव सिस्टम से सारी जोड़ी परेशानियों में मदद करता है(image credit -the indian express)

रेस्पिरेट्री प्रॉब्लम्स दूर करता है

मुलेठी को पुराने समय से ही रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता है, इसका प्रयोग सर्दी, खांसी, गले का खराब होने पर हमारी मदद करता है और ज्यादातर सर्दियों के दिनों में यह हमारी सहायता किया जाता है(image credit - NDTV food )

स्किन केयर

मुलेठी को हम स्किन केयर के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं इसमें बहुत सी ऐसी प्रॉपर्टीज होती है जो स्किन ब्राइटनिंग में हमारी मदद करता है और डार्क स्पॉट और एक में जैसी समस्या से भी हमारी मदद करता है (image credit - Netmeds)

Disclaimer

प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए है, कुछ भी प्रयोग में लेने से पहले चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें (image credit - Pinterest)