कंडोम के अलावा गर्भधारण से बचने के ये पांच तरीके जानें

आज भी बहुत लोग प्रोटेक्शन के नाम पर सिर्फ कंडोम के बारे में ही जानते हैं लेकिन यह अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने का एक सिर्फ तरीका एक नहीं। बर्थ कंट्रोल मेथड्स कई प्रकार के होते हैं जिनके बारे में हम बात करेंगे-

Vaginel Ring

वजाइनल रिंग को योनि के नादर डाला जाता है। यह सॉफ्ट और प्लास्टिक की रिंग होती है जो बहुत ज्यादा प्रभावित है लेकिन SIT से बचाव में सक्षम नहीं है। योनि में इन्सर्ट करने का 21 दिनों बाद आप इसे निकाल सकते हैं। नई रिंग के इस्तेमाल में 7 दिनों का गैप रखें। (Image Credit: Pinterest)

Diaphragm

डायफ्राम भी एक बर्थ कंट्रोल मेथड है जो स्पर्म को गर्भाशय में जाने से रोककर अनचाहे गर्भ से बचाता है। इस पहनने के बाद कम से कम दो घंटे के अंदर सेक्स कर लेना चाहिए। सेक्स के 6 घंटे के बाद डायाफ्राम निकाल देना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)

Female Condom

फीमेल कंडोम काफी प्रभावित और STI से भी बचाव करते हैं। इन्हें योनि के अंदर इन्सर्ट किया जाता है। पेनिट्रेशन सेक्स के लिए फीमेल कंडोम एकदम सूटेबल है। यह वजाइना और पेनिस के बीच रूकावट बनता है। इसे बार बार इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। (Image Credit: Pinterest)

Pills

बर्थ कंट्रोल पिल्स एक मेडिसिन की तरह है जिससे अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है। यह काफी प्रभावी होती है लेकिन STI का खतरा बना रहता है। काफी तरह की पिल्स मार्किट में मजूद है आप डॉक्टर की सलाह से इनका सेवन कर सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

IUD (Intrauterine contraceptive device )

IUD भी अनचाहे गर्भ से बचने का एक प्रभावित तरीका है। यह एक टी शेप का डिवाइस होता जिसे डॉक्टर के द्वारा गर्भशय में रखा जाता है। इससे आप 5-10 तक गर्भ होने से बच सकते हैं। इससे आपको इंटरकोर्स से पहले एक बार सोचने की जरुरत नहीं है। प्रेग्नेंसी, कैंसर और STI के दौरान इसका इस्तेमाल मत करें। (Image Credit: Pinterest)

Disclaimer:

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (Image Credit: freepik )