Pain During Sex: सेक्स के दौरान दर्द होने के क्या कारण हैं?

बहुत सारी महिलाएं सेक्स के दौरान दर्द महसूस करती है। इसके कारण उनके यौन अनुभव पर भी असर पड़ता है और वे सेक्स को अच्छे तरह इंजॉय भी नहीं कर पाती हैं। आइये जानते हैं कि इसके क्या कारण हो सकते हैं- (Image Credit: Freepik)

Vaginal Dryness

महिलाओं में वजाइनल ड्राइनेस की समस्या बहुत सारे कारणों से हो जाती है जैसे मेनोपॉज, चाइल्ड बर्थ और ब्रेस्टफीडिंग। इसके कारण भी सेक्स के दौरान दर्द हो सकता है क्योंकि वजाइना में लुब्रिकेशन कम हो जाता है। (Image Credit: Freepik)

Vaginismus

महिलाओं में वैजिनिस्मस की समस्या हो जाती है। जब वजाइना में पेनिस या टैम्पोन इंसर्ट करते हैं तब वजाइना के मसल स्क्वीज़ हो जाते हैं जिसके कारण दर्द हो सकता है। (Image Credit: Freepik)

Menopause

महिलाओं में मेनोपॉज के बाद लुब्रिकेशन की कमी हो जाती है और वजाइना ड्राई हो जाता है। इसके कारण भी सेक्स के दौरान पेन हो सकता है। (Image Credit: Freepik)

STD

सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज जैसे जेनिटल वार्ट्स, गोनोरिया, क्लैमाइडिया और हर्पीज के कारण भी आपको सेक्स के दौरान पेन हो सकता है।(Image Credit: Freepik)

PID

पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज के कारण भी इंटरकोर्स के दौरान दर्द हो सकता है क्योंकि इस स्थिति में महिलाओं के रिप्रोडक्टिव सिस्टम अंगों में इंफेक्शन हो जाता है। (Image Credit: Freepik)

Medical Treatment

सर्जरी या फिर मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण भी आपको सेक्स के दौरान पेन हो सकती है। (Image Credit: Freepik)

Stress

स्ट्रेस भी सेक्स के दौरान पेन का कारण बन सकता है क्योंकि इससे आपके पेल्विक फ्लोर मसल्स टाइट हो जाते हैं।(Image Credit: Freepik)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (Image Credit: Freepik)