जानें सर्दियों में क्यों होती है योनि में इन्फेक्शन

सर्दियों के मौसम में वजाइनल इंफेक्शन हो जाता है। जब भी इसके लक्षण दिखाई दे, एक बार डॉक्टर से जरुरु संपर्क करें। यह किसी सीरियस कंडीशन की तरफ भी इशारा हो सकता है। आईए जानते हैं कि इसके क्या कारण है -(Image Credit: Freepik)

Dryness

सर्दियों में पानी कम पिया जाता है जिसके कारण बॉडी में डीहाइड्रेशन हो जाती है। इसका असर हमारे वजाइना पर भी देखने को भी मिलता है। इसलिए हमें खूब सारा पानी पीना चाहिए। (Image Credit: Freepik)

Lack Of Immunity

इम्यूनिटी कम होने के कारण आप बार-बार बीमार पड़ सकते हैं। जिसके कारण आपको एंटीबायोटिक दवाइयां लेनी पड़ेगी जिससे वेजाइनल एरिया के अच्छे बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। (Image Credit: Freepik)

Warm Clothes

ठंड के कारण हम गर्म कपड़े पहनते हैं। यह भी एक कारण है जिससे वेजाइनल इंफेक्शन हो सकता है। इससे हमारे प्राइवेट पार्ट के आसपास नमी पैदा हो जाती है जो बैक्टीरिया को पनपने का मौका दे देती है। इसके साथ ही वजाइना को पूरी तरह से हवा नहीं मिलती।(Image Credit: Freepik)

Suger

जिन लोगों को डायबिटीज या शुगर है उन्हें वेजाइनल इनफेक्शन जल्दी हो सकती है। उनमें इस समस्या होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए मीठा कम खाएं या अवॉयड ही करें। (Image Credit: Freepik)

Unhygienic

सर्दियों में आलस्य होने के कारण हम रोज नहीं नहाते और अंडरवियर भी नहीं बदलते हैं। जिस कारण भी योनि में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सर्दियों के दिनों में रोजाना स्नान करें और प्राइवेट पार्ट की सफाई करें लेकिन कोई प्रोडक्ट मत इस्तेमाल करें। (Image Credit: Freepik)