सिगरेट पीने से हो सकते हैं यह 5 गंभीर नुकसान

सिगरेट पीना एक खतरनाक आदत है जो धीरे-धीरे शरीर को खराब करती है। तो आइए जानते हैं सिगरेट पीने से हो सकते हैं कौन से 5 गंभीर नुक्सान के बारे में। (Image Credit: Britannica)

कैंसर

सिगरेट में मौजूद निकोटीन और यूरीनियम जैसे जहरीले पदार्थ कैंसर के कारण बन सकते हैं। यह फेफड़ों, मुँह, गले, जीभ, गर्दन, पचासी, पेट और ब्लैडर में कैंसर का कारण बनते हैं। (Image Credit: Men's health)

फेफड़ों की बीमारियां

सिगरेट में मौजूद धुआं और कई अन्य केमिकल्स के कारण फेफड़ों में बीमारियां जैसे कि दमा (अस्थमा), ब्रोंकाइटिस, और इम्फिसीमा हो सकती हैं। (Image Credit: Reason Magazine)

हृदय समस्या

सिगरेट के धुआं में मौजूद कई तत्व ब्लड प्रेशर को बढ़ाते हैं, जो हृदय रोग के खतरे को बढ़ाता है। सिगरेट पीने से अन्य नुकसान भी होते हैं। (Image Credit: Verywell Night)

हाई ब्लड प्रेशर

सिगरेट में मौजूद निकोटीन और अन्य केमिकल्स ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकते हैं, जिससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। (Image Credit: Technology Network)

साँस लेने में परेशानी

सिगरेट में मौजूद निकोटीन और कार्बन मोनोक्साइड के कारण फेफड़ों में बहुत सी गैसें चली जाती हैं। इसके कारण साँस लेने में परेशानी होती है, जिसे अस्थमा और बीमारियों में बदल सकता है। (Image Credit: Euronews.com)

Disclaimer

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। (Image Credit: 1MG)