Covid-19 Sub-Variant JN.1 में इन बातों का रखें ध्यान

पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस का प्रभाव काफी कम हो गया था लेकिन अब भारत के केरल राज्य में 8 दिसंबर को Covid-19 Sub-Variant JN.1 का पहला कैसे मिला था। इसके बाद से कोविड का डर लोगों के मन में फिर से बैठ गया है। (Image Credit: Freepik)

Covid-19 Sub-Variant JN.1 Cases

टाइप्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार पिछले 24 घंटे में 529 केस मिले हैं और पांच लोगों की मौत भी हो गई है। इसलिए आज हम जानेंगे कि ऐसे में किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए ताकि नए वेरिएंट से अपना बचाव किया जा सके। (Image Credit: Freepik)

Face Mask

खुद के और दूसरों के बचाव के लिए फेस मास्क जरूर पहनें। इससे आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी इस बीमारी से बचाएंगे। घर से बाहर बिना मास्क पहने मत जाएं। (Image Credit: Freepik)

Isolation

अगर आपको इस वायरस के कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं खुद को जल्द से जल्द आइसोलेट कर लीजिए। इससे आप अपने साथ-साथ दूसरों का भी ध्यान रख पाएंगे क्योंकि यह वाइरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को फैल सकता है(Image Credit: Freepik)

Social Distancing

जिस जगह आपको इस वायरस का खतरा लगता है वहां पर एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें। इसमें कोई बुरा मानने वाली बात नहीं है। ऐसे आप अपने साथ-साथ दूसरों के अच्छा कर रहे हैं। (Image Credit: Freepik)

Avoid public gathering

अगर आप बीमार है तो ज्यादा लोगों और भीड़भाड़ में जाने से बच्चे। इसके अलावा जाना जरूरी है तो मास्क पहन कर जाए। घर के बाहर लोगों के साथ दूरी बनाए रखें। (Image Credit: Freepik)

Don't share things

एक दूसरे के साथ अपनी निजी चीजों को मत शेयर कीजिए। इससे भी एक व्यक्ति को दूसरे के साथ वायरस फैलने का खतरा हो सकता है। (Image Credit: Freepik)

Hygiene

सफाई का खास ध्यान रखें। अपने घर और आसपास सभी चीजों को अच्छे से सेनीटाइज करें। हाथों की सफाई का खास ध्यान रखें। (Image Credit: Freepik)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (Image Credit: Pinterest)