महिलाओं में अलग-अलग रंग के Vaginal Discharge का जानें मतलब

वजाइनल डिस्चार्ज वजाइना की सेहत के लिए अच्छा है और इन्फ़ेक्शन से दूर रखता है। जब इसके कलर, इन्फ़ेक्शन और मात्रा में बदलाव आने लगें तब इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है। आइये जानते हैं अलग-अलग तरह के वजाइनल डिस्चार्ज के बारे में- (Image Credit:- healthline)

Creamy Vaginal Discharge

यह सबसे आम होने वाला वजाइनल डिस्चार्ज है। वजाइना एक सेल्फ़ क्लीनिंग पार्ट है। यह वजाइना का Ph मैंटेन रखता है। ऑव्युलेशन के पहले और बाद में दिखाई देता है। इसका कारण होर्मोन में असंतुलन भी हो सकता है। (Image Credit:- theAsianparent)

sticky

sticky डिस्चार्ज आपके वजाइना और वल्वा को रोगाणु और इन्फ़ेक्शन से दूर रखता है। अगर यह नॉर्मल है तो यह माहवारी, बर्थ कंट्रोल जा किसी ऐलर्जी के कारण हो सकता है। माहवारी के पहले और बाद में यह नॉर्मल है। यह इस बात का भी इशारा देता है फ़्रटाइल विंडो का अंत है।(BabyCentre)

Eggwite Vaginal Discharge

एग वाइट डिस्चार्ज 2 से 4 दिन तक रहता है। इस तरह का डिस्चार्ज इशारा करता है कि महिला सबसे फ़्रटाइल विंडो में है। इसके साथ ही स्पर्म का एग से मेल करवाता है। (Image Credit:- Flo)

Watery Vaginal Discharge

यह इशारा करता है योनि बिल्कुल स्वस्थ है। यह महिलाओं में कई स्थितियों में होता है। चिंता का विषय तब बन जाता है जब इसमें बदबू आने लगे, खुजली और जलन होने लगे। इसके रंग में बदलाव आने लगे।(Image Credit:-MomJunction)

Brown Vaginal Discharge

यह डिस्चार्ज महिलाओं में माहवारी के दौरान होता है लेकिन इसके बाद भी हो सकता है। यह पिछली माहवारी में बचा पुराना खून भी हो सकता है। अगर यह ज़्यादा हो रहा है तो डॉक्टर से सम्पर्क करें। (Image Credit:-refinery 29)

Yellow Vaginal Discharge

यह डिस्चार्ज हवा के सम्पर्क आने से अपना रंग बदल लेता है। कई बार यह इन्फ़ेक्शन के कारण भी हो सकता है। अगर इसमें किसी प्रकार की बदबू नहीं आ रही तब यह नॉर्मल है लेकिन अगर यह बदबूदार है तब चिंता का विषय हैं।(Image Credit:-fingernal.ru)