जानें बालों के लिए राइस वाटर के ज़बर्दस्त फायदे

बालों के टूटने और कमजोर होने की शिकायत बहुत से लोगों को होती है इसीलिए वह बहुत अलग तरीके के केमिकल का इस्तेमाल करते हैं आज हम लेकर आए हैं एक ऐसी चीज जो केमिकल नहीं है और जो हर घर में आसानी से मिल जाता है आइये जानें फायदेमंद राइस वॉटर के बारे में-(image credit - Preview PH)

शाइन एंड स्मूदनेस

राइस वॉटर आपके बालों में शाइन और स्मूदनेस को ला सकता है जो आपके बालों को बेजान रूखे दिखने से बचाता है और बालों को एक हेल्थी अपीरियंस देता है जिससे आपके बाल और भी सुंदर लग सकते हैं (image credit - Good Housekeeping)

हेयर ग्रोथ

राइस वॉटर में अमीनो एसिड, विटामिन और मिनरल होते हैं जो बालों को जड़ों से स्ट्रेट बनाने की कोशिश करते हैं और बालों की ग्रोथ कोई बढ़ाते हैं जिससे यदि आपके बालों की ग्रोथ रुकी हो तो इसे बढ़ सकती है (image credit - phs hairscience)

स्ट्रेटनिंग

राइस वॉटर में इनोसिटॉल जो विटामिन जैसा होता है, जो अंदर से बालों सुलझाता है, यह बालों में फ्रिक्शन को काम करता है जिससे बाल और भी मेनेजेबल हो जाते हैं जो बालों को टूटने और दो मुंहे बालों से भी मदद करते हैं (image credit-little extra)

नेचुरल कंडीशनर

राइस वॉटर से बाल धोने से हमारे बालों को एक नेचुरल कंडीशनर मिलता है जो हमारे बालों को पहले से और सॉफ्ट बनाते हैं और मेनेजेबल भी बनाते हैं जिससे बालों का उलझना भी काम होता है (Image Credit - Goshopia)

पीएच वैल्यू

राइस वॉटर बालों के पीएच वैल्यू को बैलेंस रखने में मदद करता है जो एक हेल्थी हेयर के लिए बहुत जरूरी होता है पीएच वैल्यू यदि किसी भी केमिकल प्रोडक्ट से बढ़ जाता है तो बालों के खराब होने की संभावना बढ़ जाती हैं (image credit - healthwire)