Period Cramps: आसान तरीके जिनका इस्तेमाल करके क्रैंप से छुटकारा पाया जा सकता है

Photo Credit : Freepik

हर्बल चाय

अदरक की चाय, कैमोमाइल टी, हल्दी वाला दूध और तुलसी चाय पीरियड दर्द में आराम दे सकते हैं। सौंफ का पानी भी पेट दर्द में फायदेमंद होता है।

Photo Credit : Freepik

गर्म पानी का सेंक

गर्म पानी की बोतल या इलेक्ट्रिक हीट पैड को पेट पर 10 से 15 मिनट तक रखें। चाहे तो गर्म पानी से नहा भी सकते हैं, इससे पूरे शरीर को आराम मिलेगा।

Photo Credit : Freepik

हल्की एक्सरसाइज करें

ज्यादा दर्द में आराम करना ज़रूरी है, लेकिन हल्का चलना या स्ट्रेचिंग भी फायदेमंद होता है। बालासन, सेतु बंधासन, सुप्त बद्ध कोणासन ये सब आसनों को करके राहत पाई जा सकती है।

Photo Credit : Freepik

बैलेंस्ड डाइट खाएं

पीरियड के दौरान शरीर पानी ज्यादा खोता है, जिससे दर्द बढ़ सकता है। ज्यादा पानी पिएं, नारियल पानी या नींबू पानी लें और अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखें।

Photo Credit : Freepik

आराम करें

पूरी नींद लें और शरीर को आराम दें। लेटते समय एक तकिया अपने घुटनों के नीचे रखें, इससे कमर के दर्द में राहत मिलती है और शरीर को आराम मिलता है।

Photo Credit : Freepik

ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें

गहरी सांस लेने और मेडिटेशन से स्ट्रेस कम होता है जिससे पीरियड का दर्द कम महसूस होता है और इससे शरीर भी शांत हो जाता है।

Photo Credit : Freepik

पेन किलर लें

मेफेनैमिक एसिड, इबुप्रोफेन, या पैरासिटामोल जैसी दवाइयाँ डॉक्टर की सलाह से लें। बार-बार दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें और अगर ज़्यादा ज़रूरी न हो तो इसे अवॉइड करें।

Photo Credit : Freepik