बढ़ते वायु प्रदूषण के हमारे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ रहे हैं?

आज के समय में हवा इतनी ज्यादा प्रदूषित हो चुकी है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर पहुंच गया है। आइये जानते हैं हवा प्रदूषण से हमारी सेहत पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में-(Image Credit: Pinterest)

Respiratory infection

यूनिसेफ के अनुसार वायु प्रदूषण का सीधा असर हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम पर पड़ता है और इससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। (Image Credit: Pinterest)

Lung infection

बढ़ते प्रदूषण का हमारे फेफड़ों पर प्रभाव पड़ता है। इसके कारण COPD और अस्थमा जैसी बीमारियां हो सकती हैंl प्रेगनेंसी में अस्थमा का खतरा बच्चों के लिए भी बढ़ जाता है। (Image Credit: Pinterest)

Circulatory Disease

सर्कुलेटरी सिस्टम शरीर में जरूरी पोषक तत्वों को पहुंचाता और रोगों से बचाता है। वायु प्रदूषण के साथ हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम्स और ब्लड वेसल्स में ब्लॉकेज आदि की समस्याएं भी आनी शुरू हो जाती हैं।(Image Credit: Pinterest)

Digestive dysfunction

वायु प्रदूषण का प्रभाव हमारे पाचन तंत्र पर भी पड़ता है। इससे पाचन से संबंधित बहुत सारी बीमारियां लगने का खतरा रहता है। इसका असर हमारी गट हेल्थ पर भी पड़ता है जिससे डायबिटीज और मोटापा आदि होने खतरा रहता है।(Image Credit: Pinterest)

Brain dysfunction

प्रदूषण की बढ़ती समस्या का असर दिमाग पर भी पड़ता है जिससे डिप्रेशन, स्ट्रेस, मानसिक परेशानी और अल्जाइमर जैसी बीमारियां बढ़ रही है। इससे उनके काम करने की क्षमता और क्वालिटी पर भी असर पड़ रहा है।(Image Credit: Pinterest)