Periods: पीरियड्स के समय हाइजीन के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

महिलाओं को हर महीने पीरियड्स आते हैं और यह काफी साधारण प्रक्रिया है लेकिन ऐसे समय मे हाइजीन का अच्छे से ध्यान रखना काफी जरूरी है जिसके लिए इन कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। (Image Credit: Hindustan Times)

Change Sanitary products frequently

आप कोई भी सैनिटेरी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हों यह जरूरी है कि उसे 4-5 घंटे बाद बदलते जाएँ जिससे इन्फेक्शन का खतरा कम होता है और लीकेज की भी समस्या से दूर रहते हैं। (Image Credit: Top Health Club)

Proper Handwash

आप जब भी अपने सैनिटेरी प्रोडक्टस को बदलते हैं तो ध्यान रखें कि बदलने से पहले और बाद में आप अपने हाथों को अच्छे से साफ करें जिससे बैक्टीरिया आपके हाथों से वजाईनल एरिया में ना पहुंचे जिससे इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है। (Image Credit: Medical News Today)

Proper Genetial Hygiene

आप अपने वजाइनल एरिया को अच्छे से साफ रखें। इसके लिए आप कोई भी तरह का इंटीमैट वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमे pH बैलन्स रहते है और यह खासकर आपके इंटीमेट एरिया को साफ करने के लिए ही बनाया गया है। (Image Credit: Your Life)

Regular Bath

पीरियड्स के समय रोज नहाने से आपको काफी फ्रेश महसूस होता है और आपको साफ रखने में मदद करता है। यह क्रैम्पस से भी राहत देने मे मददगार है। (Image Credit: Healthline)

Proper Disposal of Sanitary products

सैनिटेरी प्रोडक्टस इस्तेमाल करने के बाद आप उसे हाईजिन तरीके से फेंके, अखबार या किसी टॉइलेट पेपर मे लपेट के डस्ट्बिन मे फेंके। ध्यान रहे कि उसे आप फ्लश ना करें। (Image Credit: wikiHow)

Disclaimer

प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।(Image Credit- File Image)