जानें पीरियड्स में क्या चीज़ें खाने से स्वास्थ्य को मिलेगा फायदा

महिलाओं को माहवारी के समय पौष्टिक तत्वों का सेवन करना चाहिए। पीरियडस में अगर सही डाइट पर ध्यान दिया जाए तो आप माहवारी के समय होने वाले लक्षणों से राहत पा सकते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएँगे कि इस समय में आपको कौन से फ़ूड का सेवन करना चाहिए- (Image Credit: Rockey Mountain Health plans)

Dark Chocolate

डार्क चाकलेट माहवारी के समय एक अच्छा विकल्प है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और मैगनीशियम की भारी मात्रा होती है। इसका सेवन करने से दर्द और मेंस्ट्रुअल क्रैम्प से भी राहत मिलती है। (Image Credit: healthline)

Citrus

सिट्रस फ़ूड ऐसे फल और सब्जियां होते हैं जिनमें विटामिन सी की मात्रा ज्यादा होती है। इसमें निम्बू, संतरा, अंगूर, ब्रोकोली आदि शामिल है। माहवारी के समय ऐसे फ़ूड बॉडी में पानी की कमी नहीं होने देते हैं इसके साथ ही ब्लोटिंग और मूड स्विंग्स से भी राहत देते हैं। (Image Credit: PharmEasy)

Green Vegetables

माहवारी के समय हरी और पत्तेदार सब्जियां भी बहुत फायदेमंद हैं। यह पीरियड में होने वाले क्रैम्प्स से भी राहत देती है। माहवारी के समय आयरन की कमी को भी दूर करती है। (Image Credit: PharmEasy)

Nuts

ओमेगा 3 और प्रोटीन के लिए आप माहवारी में नट्स का सेवन करें जैसे बादाम, पिस्ता, काजू, मूंगफली और अखरोट आदि। (Image Credit: healthline)

Masala tea

मसाला चाय माहवारी के दर्द में बहुत फायदेमंद है। इसके लिए आप चाय में अदरक, सौंफ, अजवाइन, इलायची जैसी चीज़ों को शामिल कर सकते हैं। (Image Credit: TOI)

Salmon

Salmon भी माहवारी में एक अच्छा विकल्प है इसमें एमिनो एसिड और ओमेगा 3 और आयरन जैसे तत्व होते हैं (Image Credit: Licious)

Water

बॉडी को हाइड्रेट और ब्लोटिंग से बचने के लिए पानी के 8 -10 ग्लास दिन में सेवन करें। इससे पीरियड में काफी राहत मिलेंगी। यह मेंस्ट्रुअल क्रैम्प के लिए काफी प्रभावित् है और कब्ज की समस्या को दूर रखता है। (Image Credit: File Image)

Disclaimer

प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।(Image Credit-File Image)