Cold And Fever: मानसून में सर्दी से बचने के लिए करे इन चीजों का सेवन

मानसून के सीजन में बारिश होती है जिससे कि बहुत लोगों की तबियत और हालत बिगड़ जाती है और साथ ही साथ लोगों को सर्दी, खासी और बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि बारिश अपने साथ साथ बहुत बीमारियां भी लाता है। तो आइये जानते हैं बारिश के मौसम में किन चीजों का सेवन करें(Image Credit :NBC)

Ginger

अदरक खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है और यह आपको सर्दी, खासी और बुखार से राहत दिलाती है साथ ही साथ अदरक में पाया जाता है गिंगेरोल जिसमें की एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। (Image Credit : EatingWell)

Garlic

लहसुन शरीर को गर्म रखने में बहुत ही फायदेमंद होता है और यह शरीर को गर्मी प्रदान करता है जिससे कि सर्दी, खासी से राहत मिलती है। लहसुन में पाया जाता है सल्फर कंपाउंड्स जो कि इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करता है। (Image Credit : Spice Cravings)

Egg

अंडा भी शरीर में गर्मी पहुंचा कर सर्दी, खासी और बुखार से राहत देता है साथ ही साथ अंडा में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो शरीर में ताकत भी पहुंचाता और यह हमारे इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है। (Image Credit : Blue Jean Chef)

Pomegranate

अनार में बहुत सारे पोषक तत्व और न्यूट्रिएंट पाए जाते हैं और साथ ही साथ इसमें एंटीवायरल गुण होते है जो कि सर्दी, खासी और बुखार से आपको राहत पहुंचाता है। आपका शरीर भी स्वस्थ रहता है। (Image Credit : The Real Food Dietitians)

Citrus Fruits

खट्टे फल में विटामिन सी पाया जाता है जो कि आपको स्वस्थ रखने में बहुत ही सहायक होता है और आपके शरीर को पोषक तत्व प्रदान करता है साथ ही साथ यह आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।(Image Credit : F and B Recipes)

Disclaimer

प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। (Image Credit : Freepik)