Health: थाइरॉइड के समय ना करें इन आहार का सेवन

हाइपोथाईरोडिसम काफी मुश्किल हो सकता है और ऐसे मे आपको खाने के मामले मे काफी ध्यान रखना चाहिए। आप क्या खा रहे हैं यह काफी मायने रखता है। कुछ ऐसे आहार हैं जिनसे आपको दूर रहना चाहिए वरना यह आपके थाइरॉइड को नुकसान पहुंचा सकती है। (Image Credit: Pinterest)

Sugary Food like Chocolate Cakes

हाइपोथाईरोडिसम से शरीर मे मटैबलिज़म कम हो जाता है इसलिए आपको ज्यादा चीनी वाले खाने से दूर रहना चाहिए जिसमे ज्यादा मात्रा मे कैलोरीज होती हैं लेकिन न्यूट्रीयनट्स नहीं मिलते है। (Image Credit: Pinterest)

Processed Foods In Packages

प्रोसेसड फूड मे अधिक मात्रा मे सोडियम होता है और जिन लोगों को हाइपोथाईरोडिसम है उन्हे सोडियम से दूर रहना चाहिए क्योंकि यह आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकती है। (Image Credit: Pinterest)

Excess Fiber

फाइबर लेना अच्छा है लेकिन अधिक मात्रा मे फाइबर लेना हाइपोथाईरोडिसम को और कोम्प्लिकेटेड बना सकता है। (Image Credit: Pinterest)

Coffee

कॉफी मे मौजूद केफिन थाइरॉइड मेडिकेसन के अब्सॉर्प्शन को अफेक्ट करती है। थाइरॉइड मेडिकेसन लेने के 30-60 मीनट बाद आप कॉफी पिए। (Image Credit: Pinterest)

Alcohol

शराब आपके शरीर मे थाइरॉइड हार्मोन के लेवल और थाइरॉइड के हार्मोन प्रडूस करने की क्षमता को अफेक्ट करती है। (Image Credit: Pinterest)

Disclaimer

यहा दी गई सलाह, उपाय या सुझाव का उपयोग करने से पहले अपने चकित्सक से सलाह जरूर ले। हमारे तरफ से दी गई सलाह या जानकारी आपकी अपनी जिम्मेदारी होगी। आपके स्वास्थ्य के अनुसार चिकित्सक से सलाह लेने की गुजारिश की जाती है। (Image Credit: Pinterest)