Metabolism: मेटाबॉलिज्म सही रखने के लिए खाएं ये फूड

अगर आपका मेटाबॉलिज्म कमजोर है तो आपको कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है साथ ही साथ आप मोटापे का भी शिकार हो सकते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे फूड्स के नाम जो कि आपका मेटाबॉलिज्म सही बनाए रखने में करते है मदद। (Image Credit : News 24)

Egg

प्रोटीन से भरा हुआ खाना मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने के लिए बेस्ट माना जाता है और अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाई जाती है तो अगर आप अंडे का सेवन करते हैं तो इससे आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है।(Image Credit : Licious)

Green Tea

ग्रीन टी हमारे शरीर के लिए तो बहुत अच्छी होती साथ ही साथ अगर सुबह सुबह उठकर आप ग्रीन टी का सेवन करते हैं तो इससे आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और यह शरीर से फैट बर्न करने में भी लाभदायक माना जाता है। (Image Credit : Sharmis Passions)

Coffee

काफी में पाई जाती है कैफिन जो कि मेटाबॉलिज्म फास्ट करने में मदद करती तो अगर आप काफी का सेवन करेंगे तो इससे आपका मेटाबॉलिज्म फास्ट और सही हो सकता है।(Image Credit :Pexels)

Dark Leafy Green Vegetables

हरी पत्तेदार सब्जियों में पाई जाती है आयरन जो कि मेटाबॉलिज्म फास्ट करने के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्व मानी जाती है तो अगर आपको भी अपना मेटाबोलिक बूस्ट करना है तो हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं। (Image Credit : Unlock Food)

Flaxseeds

अलसी के बीज में पाया जाता है प्रोटीन, विटामिन और कुछ अन्य पोषक तत्व जो कि मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। तो मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने के लिए अलसी के बीज का जरूर सेवन करें।(Image Credit : EatingWell)