Acidity: आपको भी कर दिया है एसिडिटी ने परेशान तो जरूर खाएं ये फूड्स

आजकल लोग एसिडिटी से बहुत ही परेशान रहने लग गए हैं और अधिकतर लोग एसिडिटी की समस्या से जूझ रहे हैं। सही ढंग से खान पान नही करने से कोई भी एसिडिटी की चपेट में आ सकते है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे फूड जो कि एसिडिटी से आपको बचाते है।( Image Credit : Chandigarh Ayurved Centre)

Banana

केला में एसिडिटी से लड़ने की शक्ति होती है। केले में भरपुर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है। अगर आपको एसिडिटी से पेट में या गले में एसिडिटी के कारणवश जलन होती है तो केले का सेवन कर लें। (Image Credit : Everyday Health)

Coconut Water

नारियल पानी हमारे शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और साथ ही साथ नारियल पानी बॉडी में एसिड बनने के बाद उसके असर से हमें बचाता है और जलन से भी राहत देता है। तो एसिडिटी से बचने के लिए नारियल पानी जरूर पिएं।( Image Credit : Times Now)

Jaggery

गुड में मैग्नीशियम पाया जाता है जो कि पाचन शक्ति बढ़ाता है और एसिसिटी से राहत दिलाता है तो अगर आप एसिडिटी से परेशान हैं तो खाना खाने के बाद थोड़े से गुड का सेवन करें।( Image Credit : Encyclopedia Britannica)

Buttermilk

छाछ में लैक्टिक मौजूद होता है जो कि एसिडिटी नही होने देता है। जब भी आपको लग रहा हो कि आपको एसिडिटी हो रही है तो छाछ पी लें क्योंकि ऐसा करने से एसिडिटी की समस्या दूर होगी।( Image Credit : Cook With Manali)

Cold Milk

ठंडा दूध पीने से गैस्टेरिक सिस्टम ठीक हो जाता है और एसिडिटी से होने वाली जलन से भी आपको राहत मिलती है तो जब भी आपको जलन हो या एसिडिटी हो रही हो तो एक ग्लास ठंडा दूध जरूर पिएं।(Image Credit : iStock)