ऐसी आदतें जो Anxiety में करेंगी मदद

कभी-कभी एंग्जायटी महसूस करना आम बात है लेकिन अगर आप की रोजाना की जिंदगी इसके कारण प्रभावित हो रही है तो आपको मेडिकल हेल्प लेने की जरूरत है। चलिए जानते हैं ऐसी आदतें जो एंग्जायटी को डील करने में मदद कर सकती है-

Deep Breath

डीप ब्रीदिंग करने से आपकी एंजायटी शांत हो सकती है। आपको एंजायटी होने पर कुछ समय तक गहरी सांस लेनी चाहिए।

Mindfulness

अपने रूटीन में माइंडफूलनेस एक्टिविटीज जैसे मेडिटेशन को शामिल करने से बड़ा बदलाव हो सकता है।

Physical Activity

आपको फिजिकल एक्टिविटीज जरूर करनी चाहिएं। इनसे भी आपकी एंजायटी शांत हो सकती है। आप घर पर कुछ कर सकते हैं या फिर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी ले सकते है।

Sharing

अपनी बातों को किसी के साथ शेयर करना और अपने दिल का बोझ हल्का करना भी एंजायटी को कम करने का तरीका हो सकता है

Nutrition

आपको स्वस्थ और पौष्टिक आहार खाना चाहिए। अल्कोहल और स्मोकिंग को अवॉइड करना चाहिए।

Deep Sleep

जब आप गहरी नींद लेते हैं तो भी आपकी एंजायटी कम हो जाती है। आपको 7 से 8 घंटे की नींद जरूर पूरा करनी चाहिए।

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।