Healthy foods for kids

बचपन मे ज्यादा खेल कूद और भाग दौड़ होते रहता है और इसके लिए बच्चों को स्वस्थ आहार की काफी जरूरत होती है जिससे वह तंदूरस्त रहे और उनके हड्डियाँ भी मजबूत बनी रहे। यह कुछ ऐसे आहार है जो बच्चों के लिए काफी अच्छा है जो न्यूट्रीयनट्स से भरा है। (Image Credit: Pinterest)

Yogurt

दही सुबह के नाश्ते के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो प्रोटीन और विटामिन डी से भरा है और यह बच्चों के डाइइट मे होना जरूरी है। दही प्रोबाइओटिक प्रदान करती है, एक ऐसा बेकटेरिआ है जो पेट को स्वस्थ रखती है। (Image Credit: Pinterest)

Beans

यह काफी न्यूट्रीसिउस होता है जो प्रोटीन और फाइबर से भरा होता है और यह काफी कम समय मे नाश्ते के लिए तैयार हो जाता है। (Image Credit: Pinterest)

Eggs

एक अंडा मे 6 ग्राम प्रोटीन होता है और साथ ही यह विटामिन डी, विटामिन बी 12, और आइरन भी देता है। कुछ अंडे मे ओमेगा 3 फेटी ऐसिड भी है जो बच्चों के ब्रैन डेवलपमेंट मे मदद करता है। (Image Credit: Pinterest)

Sweet Potatoes

अगर कम समय मे कुछ न्यूट्रीसिउस चाहिए तो आप इसे बच्चों को दे सकते है। शकरकंद को अच्छे से धोए और उसमे छेद करके कुछ मिनट के लिए माइक्रोवैव करे। उसे ठंड होने दीजिए और फिर लंबाई मे काट के बच्चे को दे। (Image Credit: Pinterest)

Milk

दूध मे काफी मात्रा मे केलसिउम और विटामिन डी होता है जो बच्चों के हड्डियों को मजबूत बनाने मे मदद करता है। (Image Credit: Pinterest)

Disclaimer

यहा दी गई सलाह, उपाय या सुझाव का उपयोग करने से पहले अपने चकित्सक से सलाह जरूर ले। हमारे तरफ से दी गई सलाह या जानकारी आपकी अपनी जिम्मेदारी होगी। आपके स्वास्थ्य के अनुसार चिकित्सक से सलाह लेने की गुजारिश की जाती है। (Image Credit: Pinterest)