एसटीडी से बचाव के लिए औरतें इन चीज़ों का रखें ध्यान

एसटीडी आज के समय में बहुत आम हो गया है। इसके बारे में सही और उचित जानकारी होना बहुत जरूरी है। Sexually transmitted disease एक ऐसा इन्फेक्शन जो शारीरिक संपर्क से फैलता है। आइए जानते हैं इसका बचाव कैसे किया जा सकता है -(Image Credit: Adobe Stock)

Vaccination

इसके बचाव के लिए टीकाकरण करवाना भी जरूरी है। HPV की वैक्सीन 11-12 की उम्र लगाई जाती जो बहुत सारे सेक्सुअली ट्रांसमिटेड रोगों से बचाती हैं। (Image Credit: WCYB)

Use condom

कंडोम का इस्तेमाल भी जरुरी है। इस चीज़ को लेकर बिलकुल भी लापरवाही मत कीजिए। कभी भी बिना प्रोटेक्शन से सेक्स मत करें इससे एसटीडी का खतरा बहुत बढ़ जाता है। (Image Credit: NetDoctor)

Avoid Multiple Partners

एक से ज्यादा पार्टनर से शारीरिक संबंध बनाने में बहुत रिस्क है। इसके लिए आप इस बात को जरूर को सुनिश्चित करें कि पार्टनर ने प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया हो और उसे STD ना हो। इसके लिए आप पहले चेकअप भी करवाएं। (Image Credit: 123RF)

Checkup

एसटीडी के बारे में पार्टनर से बात करें। इसके लिए डॉक्टर से भी मिलते रहे और नियमित रूप से टेस्ट करवाएं। इसके बारे में जानकारी ले जब भी लक्षण दिखाई दे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। (Image Credit:Afriglobal Medicare)

Hygiene

सेक्सुअल हाइजीन बहुत जरुरी है। इंटिमेट होने से पहले और बाद में इसका ध्यान जरूर रखें। अंडरगारमेंट्स साफ और धुले हुए पहने। सेक्स के बाद पी जरूर करें। इसके बाद अच्छे से धोएं। (Image Credit:Yahoo Life UK)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (Image Credit: Freepik)