Menopause से आपकी Mental Health पर क्या असर पड़ता है?

मेनोपॉज महिलाओं की जिंदगी में ऐसा समय होता है जब मुझे बहुत सारे उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ता है। इससे उनकी फिजिकल, मेंटल और इमोशनल हेल्थ पर भी असर पड़ता है। आज हम जानेंगे कि कैसे आपकी मेंटल हेल्थ को प्रभावित होती है- (Image Credit: Freepik)

Mood Swings

मेनोपॉज में मूड स्विंग होना आम लक्षण है। इसका कारण हारमोंस का संतुलन होना है जिसके कारण आपके मूड में बदलाव होता रहता है। (Image Credit: Freepik)

Insomnia

मेनोपॉज आपकी नींद को भी प्रभावित करती है। इस दौरान आपको Insomnia भी हो सकता है और आपका स्लीप पैटर्न भी खराब हो जाता है।(Image Credit: Freepik)

Loss Of Memory

मेनोपॉज के कारण महिलाओं की मेमोरी पर भी इसका असर देखने को मिलता है। आप चीज रखकर भूल जाते हैं। आपको ज्यादा समय तक कुछ याद नहीं रहता है।(Image Credit: Freepik)

Depression

अगर आपका मूड लंबे समय तक ठीक नहीं रहता है। आपके मन में उदासी रहती है और आपको डिप्रेशन भी हो सकता है। (Image Credit: Freepik)

Frustration

अगर आपको हर बात पर गुस्सा आ रहा है और हमेशा आपका मूड चिड़चिड़ा रहता है तो यह भी मेनोपॉज के कारण हो सकता है। कभी-कभी गुस्सा आना नॉर्मल बात है लेकिन अगर आपको ज्यादा समय तक ऐसा हो रहा है तो यह मेनोपॉज के कारण हो सकता है। (Image Credit: Freepik)

Isolation

मेनोपॉज के दौरान आपका किसी के साथ बात करने का मन नहीं करता है। आप किसी के साथ कुछ भी शेयर नहीं करते हैं और न ही किसी काम में भी शामिल होते हैं। (Image Credit: Freepik)

Panic Attacks

मेनोपॉज के कारण एंजायटी और पैनिक अटैक्स भी आ सकते हैं। कुछ लोग पैनिक अटैक्स और हॉट फ्लैशेस को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं लेकिन यह दोनों अलग-अलग चीजें हैं। (Image Credit: Freepik)