Green Tea महिलाओं को किस मात्रा में लेनी चाहिए और जाने फायदे

ग्रीन टी पीना हमारे शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी को खत्म करने का एक कारगर हल है आइए जानते हैं एक महिला को इसके क्या फायदे है और शारीरिक स्थिति के हिसाब से कितनी ग्रीन पीनी चाहिए-(Image Credit: File Image)

How much women consume it

ग्रीन टी पीना हमारे शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी को खत्म करने का एक कारगर हल है अगर आप एक बालिग महिला हैं तो दिन में 3 से 5 कप ग्रीन टी पिएँ लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान 200 मिलीलीटर से ज्यादा ग्रीन टी नहीं पीनी चाहिए. (Image Credit: File Image)

ग्रीन टी के फ़ायदे

ग्रीन टी के महिलाओं को बहुत सारे फायदे है जिसमें से एक यह भी है इससे महिलाएं अपने वजन को कंट्रोल भी कर सकती है। यह बॉडी में एक्स्ट्रा चर्बी को खत्म क्र देता है तो आइए जानते है इसके फायदे -

Boosting metabolic System

ग्रीन टी आपके शारीर का metabolic सिस्टम बूस्ट करती है. इससे आपके खाना पाचन में सहायता मिलती है इस कारण आप इसे अपनी डाइट में शामिल करती है। (Image Credit: Good Housekeeping)

Healthy liver

ग्रीन टी आपके लिवर को सेहतमंद रखने में सहायता करती है.(Image Credit: Amazon)

Rich in antioxidants

ग्रीन टी में मौजूद antioxidants आपको बहुत सी बीमारियों से बचाते हैं. (Image Credit: Amazon)

(Image Credit: File Image)

Disclaimer

Discription - प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।