नेचुरल तरीके से Vagina का PH बैलेंस रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

वजाइना को हेल्दी रखने के लिए इसके PH को मेंटेन करना बहुत जरूरी है जो 4.5 से अधिक नहीं होना चाहिए। आईए जानते हैं ऐसे नेचुरल तरीके जिनसे आप वजाइना का PH मेंटेन कर सकते हैं-

Add Probiotics In Your Diet

वजाइना के पीएच को मेंटेन करने के लिए डाइट में प्रोबायोटिक ऐड करना बहुत जरूरी है। यह आपको दही केला और छाछ आदि में मिल सकता है।

Use Protection

वजाइना को हेल्दी बनाए रखने के लिए आपको प्रोटेक्शन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ताकि पीएच बैलेंस रह सके

Destress Yourself

अगर आप को स्ट्रेस नहीं है तो इससे भी वजाइना की हेल्थ पर अच्छा असर पड़ता है। इसलिए आपको खुद को स्ट्रेस फ्री रखने की कोशिश करनी चाहिए। इसके लिए आप एक्सरसाइज या फिर मेडिटेशन कर सकते हैं।

Quit Smoking

आपको नशीली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे भी पीएच लेवल बिगड़ा है। इसलिए आपको स्मोकिंग या फिर अल्कोहल से दूर ही रहना चाहिए।

Use Water For Cleaning

हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे भी पीएच लेवल पर असर पड़ता है। आप पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Wear Cotton Undergarments

आपको कॉटन की अंडर गारमेंट्स पहननी चाहिए ताकि हवा आर-पार हो सके क्योंकि नमी के कारण पीएच लेवल बढ़ सकता है।

Maintain Menstrual Hygiene

पीरियड्स के दौरान मेंस्ट्रूअल हाइजीन रखना बहुत जरूरी है। आपको समय-समय पर अपना पैड या टैम्पोन जरूर बदलना चाहिए और हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए।

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।