STD के बारे में पार्टनर से कैसे बात करें?

सेक्सुअल पार्टनर को सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन के बारे में बताना थोड़ा कठिन हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस संजीदा विषय पर बात कर सकते हैं-

सही समय पर बात करें

जब आपको लगे कि अब आप पार्टनर के साथ कंफर्टेबल हैं और तैयार हैं तो तुरंत आपको इस बारे में बात कर लेनी चाहिए।

प्राइवेट

ऐसी बातचीत को आप प्राइवेट में करें जहां पर आप दोनों के अलावा कोई और ना हो क्योंकि किसी तीसरे का इस बातचीत में शामिल होना माहौल को खराब कर सकता है।

सेक्स के दौरान बात मत करें

आप उस पॉइंट पर आकर बात मत करें जब आप एक दूसरे से इंटिमेट होने वाले हैं या फिर आपके बीच में कोई फिजिकल एक्टिविटी होने वाली है बल्कि ऐसी पहले ही स्पष्ट करें।

हेल्थ को मुख्य रखें

ऐसी बातचीत को आप ऐसे रखें कि आप अपने हेल्थ के बारे में बताना चाह रहे हैं इसमें आपकी निजी जिंदगी या फिर पर्सनल लाइफ से जुड़ा कुछ नहीं है।

छुपाएं मत

ऐसी गंभीर बात को छुपाने की गलती बहुत मत करें क्योंकि इससे आप खुद के साथ-साथ पार्टनर की हेल्प को भी रिस्क में डाल रहे हैं।

पार्टनर की चिंता मत करें

आप पार्टनर की चिंता मत करें कि वह आपके बारे में क्या सोचेगा। यह बात बताना आपके लिए चॉइस नहीं है बल्कि एक जिम्मेदारी है।

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।