जाने Intimate Area से जुड़े कुछ Myths

वजाइना सेल्फ क्लीनिंग पार्ट है। इसके बारे में बात करने में शर्म और असहजता महसूस की जाती है। हमारे आसपास इसके बारे में बहुत सारी गलत धारणाएं हैं जिन्हें तोड़ना बहुत जरूरी है। आज उन पर बात करेंगे।(Image Credit: Pinterest)

वेजाइना को साफ करने की जरूरत है

वेजाइना सेल्फ क्लीनिंग पार्ट है, इसको अलग से किसी प्रोडक्ट केमिकल या फिर सोप से साफ करने की जरूरत नहीं है। इससे वेजाइना का पीएच बैलेंस बिगड़ सकता है। इससे इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है(Image Credit: Pinterest)

वजाइना से बदबू ना आना

जब वेजाइना से बदबू नहीं आती उसे स्वस्थ माना जाता है लेकिन यह आधा सच है। हर किसी के जेनिटल से एक अलग तरह की स्मेल आती है जो कि बिल्कुल नॉर्मल है। जब भी आपको वेजाइनल ओडोर में कुछ अलग महसूस हो, इसके लिए डॉक्टर से सलाह जरूर ले।(Image Credit: Pinterest)

महावारी में दर्द होना जरूरी है

महावारी हर महिला के हिसाब से अलग-अलग होती है। इसका समय हर महिला में अलग होता है। इस बात पर आपको खुश होने की जरूरत है। दूसरी तरफ अगर पेन बहुत ज्यादा परेशान कर रहा है तब डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।(Image Credit: Pinterest)

कंडोम सिर्फ मर्दों के लिए होते हैं

यह भी झूठ है। कंडोम महिलाओं के लिए भी उपलब्ध है, जिन्हें फीमेल कंडोम कहा जाता है। अगर आपका पार्टनर इंटिमेट होने के दौरान कंडोम नहीं यूज़ कर रहा है तब आप इस स्थिति में इस्तेमाल कर सकती हैं।(Image Credit: Pinterest)

प्यूबिक हेयर गंदे होते हैं

हमारे बीच बहुत सारी महिलाएं जो भी प्यूबिक हेयर को इसलिए रिमूव करवा दी थी क्योंकि उन्हें यह गंदे लगते हैं। उन्हें यह जानना चाहिए कि यह हमें बैक्टीरिया और इंफेक्शन से बचते हैं। प्यूबिक हेयर आपकी चॉइस है लेकिन उनके बारे में गलत जानकारी बिल्कुल भी सही नहीं है।(Image Credit: Pinterest)

STI सिर्फ ओरल और एनल सेक्स से होती है

STI सिर्फ ओरल और एनल सेक्स से होती है यह भी एक बहुत बड़ी मिथ है। यह जरूरी नहीं है कि STI ओरल और एनल सेक्स से ही हो। किसी भी तरीके से जब बिना प्रोटेक्शन के पार्टनर के ज्यादा करीब आते है तो STI का खतरा रहता है। इसके लिए सेक्स के दौरान कुछ सावधानियां इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है