आप तो नहीं करते Unprotected Sex जाने इससे होने वाले रोग

sexually transmitted रोग बहुत भयानक हो सकते है। जो लोग इंटिमेट होने के दौरान कॉंडम का इस्तेमाल नहीं करते है वो अक्सर ही ऐसे रोगों के प्रति के हाई रिस्क पर होते है। इसलिए कॉंडम का इस्तेमाल ज़रूर करें।(Image Credit: Adobe Stock)

HIV Aids

WHO के अनुसार HIV- Human Immunodeficiency Virus यह एक ऐसा वाइरस है जो शरीर की इम्यूनिटी पर हमला करता है। AIDS इस बीमारी की सबसे ऊपर की स्टेज है। इसका एक कारण unprotected सेक्स भी है।(Image Credit: WHO)

Gonorrhea

गोनोरिया एक ऐसी स्थिति है जो महिलाओं और पुरुषों में अन्सेफ़ सेक्स के कारण हो जाती है। यह एक STI sexually transmitted infection है। महिलाओं में इसके लक्षण योनि में से डिस्चार्ज, पेशाब के समय दर्द, योनि में खुजली आदि।(Image Credit: CDC)

PID

यह एक ऐसा रोग जो महिलाओं के रीप्रडक्टिव ऑर्गंज़ को प्रभावित करता है। महिलाएँ में इसके लक्षण ये होते है- पेट के ऊपर के हिस्से में दर्द, पेशाब के समय दर्द, बुख़ार, पेनफ़ुल सेक्स, वजाइना में डिस्चार्ज, बदबू आना आदि। (Image Credit: SteadyHealth.com)

genital-herpes

यह एक sexually transmitted infection है। यह रोग sexual ऐक्टिविटी जैसे ऑरल, अनल या जेनिटल के दौरान फैलता है।इसमें सिरदर्द, फ़्लू, वजाइना में खुजली, योनि, टांगों और buttocks में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते है।(Image Credit: Healthdirect).

Chlamydia

क्लैमाइडिया भी एक sexual transmitted रोग है जो ट्रैकोमैटिस नाम के बैक्टीरिया से होता है। महिलाएँ इससे बाँझ भी हो सकती है। औरतों में इसके लक्षणों में से वजाइना में से डिस्चार्ज, वजाइना में बदबू आना, पेशाब के समय जलन, पेन्फ़ुल सेक्स आदि। (Image Credit: Sex & U)