Makeup: जानिए कैसे अपने नाखूनों की देखभाल करे

जब हम हमारे नाखूनों पर तरह-तरह के नेल आर्ट करवाते है तब वह दिखने में तो वाकई खूबसूरत लगते है लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि आखिर यह है हमारे शरीर का ही एक अंग है जिसे हमें सहज कर रखना चाहिएI इसके लिए यह उपाय आजमाएंI (image credit: Byrdie)

मॉइस्चराइज़ करे

अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स को हाइड्रेटेड रखने के लिए क्यूटिकल ऑयल या हैंड क्रीम लगाए। (image credit: Pinterest)

ठीक से फाइल करे

अपने नाखूनों को कमजोर होने और टूटने से बचाने के लिए उन्हें एक ही दिशा में फाइल करे। (image credit: BeBeautiful)

बेस कोट का उपयोग करे

अपने नाखूनों को दाग से बचाने और उसके चमक को बरकरार रखने के लिए नेल पॉलिश लगाने से पहले हमेशा बेस कोट का उपयोग करे। (image credit: Mulligans Pharmacy)

कठोर रसायनों से बचे

अत्यधिक ड्राइनेस को रोकने के लिए ऐसे नेल पॉलिश रिमूवर चुने जो एसीटोन मुक्त हों। (image credit: Good Housekeeping)

नियमित रूप से ट्रिम करें

साफ-सुथरा और अच्छा लुक बनाए रखने के लिए अपने नाखूनों को नियमित रूप से ट्रिम करे। (image credit: Healthy Digest)