जानें शरीफा खाने के कुछ बेहतरीन फायदे
शरीफा का वैज्ञानिक नाम स्क्वैमोसा है। यह फल अन्दर से कई हिस्सों में बंटा होता है और इसका अन्दर का भाग सफ़ेद होता है और उनके अन्दर भूरे या काले रंग के बीज होते हैं। इस फल का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधियों में पुराने समय से किया जाता है। (Image Credit-Unsplash)