जानिए अमरंथ की पत्तियों के सेहत के लिए फायदे
अमरंथ की पत्तियों को "चौलाई" या "चुआ" के नाम से भी जाना जाता है। यह एक पोषक तत्वों से भरपूर हरी पत्तेदार सब्जी है जो आपके खाने में शामिल होने से आपको कई हेल्थ बेनेफिट्स मिल सकते हैं। आइये जानते हैं अमरंथ की पत्तियों के कुछ फायदे-(Image Credit-Samayam Telugu)