Aloe vera Ice Cube: फेस पर एलोवेरा आइस क्यूब लगाने के हैं बेहद फायदे

क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा आइस क्यूब फेस पर लगाने के बेहद फ़ायदे हैं। अगर आप रेगुलर एलोवेरा आइस क्यूब से फेस की मसाज करते हैं तो यह आपके फेस को और भी ज्यादा ग्लोइंग और हेल्दी बनाता है। अधिक पढ़ें इस हैल्थ ब्लॉग में-(Image Credit-OnlyMyHealth)

कैसे बनाएं एलोवेरा आइस क्यूब्स

एलोवेरा का फ्रेश जेल निकालकर उसमें विटामिन ई ऑयल को अच्छे से मिक्स कर दें। अब इस मिक्सचर को आइस ट्रे में डालकर फ्रिज में लगा दें। कुछ टाइम के बाद आपके क्यूब्स रेडी हो जायेंगे इसके बाद आप साफ फेस पर एलोवेरा क्यूब्स से मसाज कर सकते हैं।(Image Credit-Yonkausa)

फेस की इरीटेशन को कम करता है

अपने औषधीय गुणों के कारण एलोवेरा आइस क्यूब स्किन की इरिटेशन और जलन को कम कर सकता है। इसलिए अगर आप अपने फेस की जलन को कम करना चाहते हैं तो एलोवेरा आइस क्यूब्स का यूज़ कर सकते हैं।(Image Credit-HerZindagi)

एंटी एजिंग होता है एलोवेरा

अगर आप अपनी स्किन को एंटी एजिंग रखना चाहते हैं तो हेल्दी न्यूट्रिएंट्स से भरपूर एलोवेरा जेल से बने आइस क्यूब से रात में थोड़ी देर अपने फेस की मसाज जरूर करें ।(Image Credit-BeBeautiful)

फेस को ग्लोइंग बनाते हैं

अगर आप अपनी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो एलोवेरा आइस क्यूब लगाने से आपको इसमें बहुत हेल्प मिलेगी। क्वालिटीज़ से भरे एलोवेरा क्यूब्स आपकी स्किन को ग्लो कराने के लिए बहुत ज्यादा बेनेफिशियल हो सकते हैं। (Image Credit-Janta se Rishta)

ओपन पोर्स को भरता है

एलोवेरा आइस क्यूब लगाकर ओपन पोर्स की प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं। रेगुलर एलोवेरा आइस क्यूब से चेहरे की मसाज करने से आपकी ओपन पोर्स की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। (Image Credit-Ponds5)

स्किन को टाइट रखने में सहायक

अगर आपके फेस की स्किन लूज हो गई है और लटकने लगी है तो एलोवेरा से बना आइस क्यूब ज़रूर लगाएं।इससे रोज फेस मसाज करने से आपके फेस की स्किन को टाइट करने में हेल्प मिल सकती है।(Image Credit-SutterStock)