जानिए लड्डू गोपाल की पसंदीदा माखन मिश्री खाने के फायदे
माखन मिश्री को मक्खन और मिश्री के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी पारंपरिक मिठाई है जो हिन्दुओं के भगवान श्रीकृष्ण बचपन में खाते थे। यह उनका फेवरेट खाना है। तो आइये जानते हैं कि लड्डू गोपाल की पसंदीदा माखन मिश्री खाने के फायदे-(Image Credit-Hindupad)