जानिए सहजन की पत्तियों का जूस पीने के सेहत के लिए फायदे
सहजन की पत्तियां जिन्हें मोरिंगा ओलीफेरा पत्तियों के नाम से भी जाना जाता है। ये पत्तियां बहुत ही ज्यादा पौष्टिक होती हैं और इनके जूस का सेवन करने पर कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं सहजं की पत्तियों के हेल्थ के लिए फायदे- (Image Credit-Only my health)