पैड्स से बेहतर मेंस्ट्रुअल कप, जाने कैसे

पीरियड्स में सिर्फ पैड्स ही नहीं और भी बहुत सारे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल होते हैं जैसे कि मेंस्ट्रूअल कप। पहली बार इसे लगाने में आपको मुश्किल महसूस हो सकती है लेकिन इसके फायदे बहुत हैं। आज हम माहवारी के समय इसके इस्तेमाल से होने वाले लाभों के बारे में जानेंगे- (Image Credit: Pee safe)

एनवायरमेंटल फ्रेंडली

मेंस्ट्रूअल कप बहुत ज्यादा एनवायरमेंटल फ्रेंडली होते हैं। इन्हें बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे वेस्ट कम पैदा होती है। मेंस्ट्रूअल कप सिलिकॉन और लेटेक्स के बने होते हैं जो 10 साल तक चल सकते हैं। (Image Credit: Unsplash)

अच्छा विकल्प

मेंस्ट्रूअल कप से आप पानी में आराम से तैर सकते हैं लेकिन पैड्स के साथ ऐसा नहीं है। महिलाएं जो स्पोर्ट्स जैसे स्विमिंग करती है उनके लिए मेंस्ट्रूअल कप एक बहुत अच्छा विकल्प है। (Image Credit: Cosmopolitan)

इंटिमेट एरिया के लिए सुरक्षित

पैड्स के इस्तेमाल से रैशेज और इरिटेशन बहुत ज्यादा हो जाती है क्योंकि इन्हें बार-बार लगाना पड़ता है। मेंस्ट्रूअल कप के साथ ऐसा नहीं है यह इंटिमेट एरिया के लिए काफी सुरक्षित है। (Image Credit: Healthline)

ट्रैवलिंग में आसानी

मेंस्ट्रूअल कप 6- 8 घंटे तक काम करता है। इसके साथ आपको बार-बार बाथरूम जाकर चेक करने और बदलने की परेशानी नहीं रहेगी। इसलिए ट्रैवलिंग में यह आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। (Image Credit: Pinterest)

लीकेज से राहत

मेंस्ट्रूअल कप के इस्तेमाल से आपको लीकेज की परेशानी भी नहीं रहती क्योंकि इसमें बहुत कम लीकेज के चांसेस होते हैं जिसके कारण आप जैसे मर्जी कपड़े भी पहन सकते हैं।(Image Credit: Period Shop)