मेंस्ट्रुएशन को लेकर भारत में क्या मिथ हैं?

मेंस्ट्रुएशन को लेकर भारत में कई प्रकार की मिथ हैं जो बिल्कुल बेसलेस हैं. मेंस्ट्रुएशन के वक्त महिलाओं को कई प्रकार की चीजें करने से रोका जाता है जिसका कोई बेस नहीं है और इस से महिलाओं को दिनचर्या में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है (Image Credits: Pixabay)

Menstruation Pain Is Not Difficult

मेंस्ट्रुएशन के वक्त महिलाओं को जो दर्द होता है कई लोगों का मानना है कि वह बेहद नॉर्मल है और आसानी से सहा जा सकता है लेकिन वह दर्द बहुत ज्यादा होता है। दर्द में कभी-कभी महिलाओं को हॉट वाटर बैग भी इस्तेमाल करना पड़ता है (Image Credits: Pixabay)

Menstruation Blood Is Dirty

मेंसुरेशन के वक्त जो ब्लड निकलता है वह इम्प्योर है यह बिल्कुल गलत धारणा है. मेंस्ट्रुएशन महिलाओं की रिप्रोडक्टिव साइकिल का एक हिस्सा है। (Image Credits: Pixabay)

Menstruation Reduces Productivity

मेंस्ट्रुएशन के वक्त महिलाएं अच्छे से अपने कार्य नहीं कर पाती यह धारणा बिल्कुल गलत है. मेंस्ट्रुएशन के वक्त भी महिलाएं अपनी रिस्पांसिबिलिटी उठा सकती हैं और अपना कार्य अच्छे से कर सकती हैं (Image Credits: Pixabay)

Menstruation Is Impure

मेंस्ट्रुएशन अशुद्ध है यह सोचना बिल्कुल गलत है. मेंस्ट्रुएशन के वक्त महिलाओं को कुछ चीज खाने से और कुछ जगहों पर जाने से रोका जाता है और ऐसा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं (Image Credits: Pixabay)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (Image Credit: Freepik)