सर्दी खासी से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

क्योंकि मानसून है और हर जगह भारी बारिश हो रही है जिसके कारण लोगों में सर्दी जुकाम के लक्षण देखने को मिल रहे हैं और लोग इससे परेशान हो चुके हैं। तो आइये जानते हैं सर्दी जुकाम को ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय।(Image Credit : Herbal Daily)

Honey

शहद को पुराने जमाने से ही एक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है इसमें कुछ ऐसी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो कि खांसी से आपको छुटकारा दिला कर आपके गले को राहत पहुंचाता है। (Image Credit : Kerela Special)

Ginger

अदरक सर्दी खासी के लिए रामबाण माना जाता है क्योंकि कि यह जड़ से सर्दी खासी खतम कर आपको सर्दी खासी जुकाम से राहत देता है। (Image Credit : National Center For Compl)

Hot Water Steam

गर्म पानी में थोड़ा विक्स डाल कर अगर आप स्टीम लेते है तो तुरंत आपकी सर्दी और खांसी चली जाती है साथ ही साथ आपको सांस लेने में कोई भी दिक्कत नही होती है। (Image Credit : Be Bodywise)

Saltwater Gargle

थोड़े गर्म या सुसुम पानी में नमक डाल कर अगर आप गार्गल करते है तो इससे भी आपकी सर्दी खासी और जुकाम से आपको राहत मिल सकती है। (Image Credit : Women's Health)

Garlic

लहसुन शरीर को गर्मी प्रदान करता है साथ ही साथ इसका सेवन करने से आपको सर्दी, खासी और जुकाम नही होता और आप इन समस्याओं से बचे रहते हैं। (Image Credit : Real Simple)

Disclaimer

प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। (Image Credit : Freepik)