Never Reheat These Food Items

कई बार ऐसा होता है कि खाना तो बन गया है लेकिन उसे बाद के लिए छोड़ देते हैं और थोड़ी देर बाद दोबारा उस खाने को गरम कर के खाते हैं लेकिन यह जानना काफी जरूरी है कि कुछ चीजें को दोबारा गरम करना खतरनाक साबित हो सकता है।(Image Credit: Pinterest)

Rice

चावल को दोबारा गरम करने से ज्यादा उसे किस तरह रखा गया है यह खतरनाक हो सकता है। अगर चावल को रूम टेमपेरेचर पर रखा जाए तो स्पोरस बढ़ जाते हैं जो जहर पैदा करते हैं और इससे उलटी और डाईरिया जैसी समस्या पैदा हो सकती है। (Image Credit: Pinterest)

Potatoes

आलू को दोबारा गरम करने से उसके अंदर का न्यूट्रीशनल वैल्यू खत्म हो जाता है और वह टॉकसिक बन जाते हैं और इससे नौसिया या फूड पोईजनिंग जैसी समस्या हो सकती है। (Image Credit: Pinterest)

Cooking Oil

खाना बनाने वाले तेल को दोबारा गरम करने से खतरनाक टॉक्सिन निकलता है और यह एक इंसान मे कई तरह के समस्या को पैदा कर सकती है। (Image Credit: Pinterest)

Mushroom

मुशरूम में प्रोटीन होते हैं जिसे एंजाइम और माइक्रोऑर्गनिज़म आसानी से खराब कर सकते हैं। अगर मुशरूम को सही तरीके से स्टोर नहीं किया तो यह खराब हो जाएंगे और दोबारा गरम करने से पेट खराब होने की संभावना है। (Image Credit: Pinterest)

Tea

चाय को दोबारा गरम करने पर इसमे ऐसिड की मात्र बढ़ने लगती है जिसके कारण पेट की समस्या पैदा हो सकती है। (Image Credit: Pinterest)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (Image Credit: Freepik)