माहवारी में क्रैम्प्स में राहत के लिए जाने ये उपाय

पीरियड्स में सबसे ज्यादा परेशान क्रैम्प्स करते हैं। कई बार दर्द इतना ज्यादा होता है कि हम अपने दिन के काम नहीं कर पाते हैं। शरीर बेचैन रहता है और न ही किसी से बात करने का मन करता है। इस ब्लॉग में हम जानेंगे इसके उपाय जो आपको आराम दे सकते हैं। (Image Credit: healthshots).

Heating Pad

महावारी के दिनों में क्रैम्प्स पर हीट देने से काफी राहत मिलती है। महिलाएं इसके लिए गर्म पानी से शावर भी ले सकती हैं। इसके अलावा हीट पैड हीट बोतल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं इससे आराम मिलेगा। (Image Credit: Flo)

Herbal tea

हर्बल टी भी माहवारी में बहुत मदद करती है। आप बहुत तरह की टी बनाकर पी सकती हैं जैसे जिंजर टी, दालचीनी आदि की चाय बनाकर पी सकते हैं। इसके अलावा आप अजवायन, सौंफ, जिंजर आदि को पानी में उबालकर इसमें दूध मिलाकर और मीठा स्वाद के अनुसार आप इसे पी सकते हैं। (Image Credit: Sofy)

Diet

माहावारी में डाइट भी बहुत महत्वपूर्ण होती है। क्रैम्प्स से राहत पाने के लिए आप फल, सब्जियां, नट्स, सीड्स, सोया, प्रोटीन और हैल्थी फैट का सेवन करें ,इसके साथ विटामिन डी और फाइबर को भी शामिल करें। (Image Credit: Aditya Birla Capital)

Orgasm

ओर्गास्म पीरियड में बहुत मदद करता है। इसके लिए चाहे आप सेक्स करें या हस्तमैथुन दोनों ही काफी कारगर है। यह बिलकुल सुरक्षित है और इसमें कुछ गन्दा नहीं है। (Image Credit: Yahoo)

Dark chocolate

डार्क चॉकलेट से भी क्रैम्प्स से राहत मिलती है। इसमें मैगनीशियम मौजूद होता है जो इससे बचाव करता है। महिलाएं उस चॉकलेट का सेवन करें जिसमें कोको की मात्रा अधिक होती हैं। (Image Credit: Peakpx)

Yoga

योग भी बहुत अच्छी है। इन दिनों में हल्की एक्सरसाइज़ भी कर सकते हैं। योग के लिए आप कोबरा, कैट और काउ पोस कर सकते हैं।(Image Credit: 20 Yoga)

Hydration

बॉडी में पानी की कमी की वजह से भी क्रैम्प होने लग जाते हैं। इसलिए पर्याप्त पानी पीजिए। इससे भी काफ़ी आसानी होगी।(Image Credit: Naturally Yours)

Disclaimer

प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। (Image Credit - Freepik)