Douching के क्या रिस्क है, जानें
क्या आप वजाइना को क्लीन करने के लिए डाउचिंग का इस्तेमाल करते हैं। अगर हां, इसका मतलब है कि आपके पास जानकारी की कमी है। वजाइना को डाउचिंग की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह सेल्फ क्लीनिंग पार्ट है। (Image Credit: Freepik)
क्या आप वजाइना को क्लीन करने के लिए डाउचिंग का इस्तेमाल करते हैं। अगर हां, इसका मतलब है कि आपके पास जानकारी की कमी है। वजाइना को डाउचिंग की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह सेल्फ क्लीनिंग पार्ट है। (Image Credit: Freepik)
How To clean Vulva
डाउचिंग ऐसा तरीका है जिससे वजाइना के अंदर की सफाई की जाती है। इसके लिए स्पेशल प्रोडक्ट 'डाउच' इस्तेमाल किया जाता है जो जेट सप्रे के साथ अंदरूनी कैविटी की साफ सफाई करता है। इसके साथ वेजाइना का पीएच बैलेंस बिगड़ जाता है। जिसके कारण इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है(Image Credit: Freepik)
How To clean Vulva
डाउचिंग के साथ वेजाइनल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। वेजाइनल इन्फेक्शन के साथ यीस्ट् और बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ जाता है। इसलिए डाउचिंग से परहेज ही करना चाहिए (Image Credit: Freepik)
How To clean Vulva
पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज एक ऐसा डिजीज है जिसमें महिलाओं की रिप्रोडक्टिव अंगों में इंफेक्शन हो जाती है। डाउचिंग इस इन्फेक्शन का एक कारण हो सकता है क्योंकि डाउचिंग से वेजाइनल कैनल से इंफेक्शन यूट्रस तक पहुंच सकता है। (Image Credit: Freepik)
How To clean Vulva
डाउचिंग को लेकर बहुत सारी अवधारणाएं है जिसमें से एक इंटरकोर्स के बाद डाउचिंग करने से स्पर्म साफ हो जाता है। जिसके कारण प्रेगनेंसी से बचा जा सकता है। लेकिन सच कुछ और है। यह स्पर्म को यूटरस की ओर भेजता है जिससे प्रेगनेंसी हो सकती है। इस प्रेगनेंसी में रिस्क मौजूद है जैसे एक्टोपिक प्रेगनेंसी के चांसेस बढ़ सकते हैं। (Image Credit: Freepik)
How To clean Vulva
आमतौर पर यह समस्या बिना प्रोटेक्शन के सेक्स के कारण आती है। इसके कारण cervix में सुजन आ जाती है। इसमें महावारी आने के बाद भी खून आने लगता है। इसके साथ ही इंटरकोर्स के दौरान भी दर्द महसूस होता है। डाउचिंग भी इस समस्या का एक कारण हो सकता है। (Image Credit: Freepik)
How To clean Vulva
डाउचिंग करने से सर्वाइकल कैंसर के होने का भी खतरा बना रहता है। सर्वाइकल कैंसर यूट्रस के सबसे निचले हिस्से जिसे cervix कहा जाता है वहां पर होता है।(Image Credit: Freepik)
How To clean Vulva
इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।(Image Credit: Freepik)
How To clean Vulva