बालों पर ज्यादा एलोवेरा लगाने से नुकसान होते हैं

एलोवेरा बालों के लिए फायदेमंद तो होता है ही, लेकिन बालों में इसे बहुत ज्यादा मात्रा में अप्लाई करने से बहुत से नुकसान भी हैं। एलोवेरा को बालों में लगाने से खुजली और रैशेस जैसे समस्या हो जाती है। इसलिए हमे हद से ज्यादा एलोवेरा नहीं लगाने चाहिए अपने बालों में। (Image Credit : MyGlamm)

फुंसिया होने लगते हैं

बालों में एलोवेरा का ज्यादा इस्तेमाल करने से एलर्जी हो सकती है और जिस कारण फोड़े या फुंसी जैसे समस्या हो सकती हैं। इसलिए आप अपने बालों में ज्यादा एलोवेरा का इस्तेमाल न करें। (Image Credit: Medical News Today)

खुजली और जलन होना बाल में

एलोवेरा लगाने से बाल में खुजली और जलन भी हो सकती है क्योंकि एलोवेरा को तोड़ते समय उसमे से पीला पदार्थ निकलता है, जो बालों के लिए बहुत हानिकारक हैं। (Image Credit : Aaj Tak)

बालों के अंदर स्कैल्प में पपड़ी

एलोवेरा को ज्यादा लगाने से कई बार वह स्कैल्प में चिपक जाता है। और जिस कारण से स्कैल्प में पपड़ी बन जाती है। और इसे इग्नोर बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। (Image Credit : Treehugger)

ऑयली बाल हो जाना

एलोवेरा का इस्तेमाल ज्यादा करने से बाल बहुत ज्यादा चिपचिपा हो जाता है। और उस कारण से ऑयली भी दिखने लगते हैं। और यह बात भी ध्यान में रखे की आपके बाल में जब ऑयल लगा हो तो तब इसे न लगाएं। (Image Credit : FlowerAura)