कांट्रेसेप्टिव पिल के साइड इफैक्ट्स

कांट्रेसेप्टिव पिल का इस्तेमाल अनवांटेड प्रेगनेंसी से बचने के लिए किया जाता है, पर इसके बारे में पूरी बात जानना बहुत जरूरी है क्योंकि बहुत बार इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में लोगों को नहीं पता होता जो आज हम इस वेब स्टोरी में बताएंगे (image credit - Freepik)

सर में दर्द होना

कांट्रेसेप्टिव पिल के कारण सर में दर्द होना एक पोटेंशियल साइड इफेक्ट है, पर जैसे ही बॉडी एडजेस्ट होती है वैसे ही साइड इफेक्ट इंप्रूव होने लगते हैं (image credit - Healthline)

नौसिया

बहुत से लोगों को कांट्रेसेप्टिव पी लेने के बाद माइल्ड नौसिया, की परेशानी होती है बहुत बार पिल स्टार्टिंग करने के टाइम ऐसा महसूस हो सकता है(image credit - Healthline)

वेट चेंज

कांट्रेसेप्टिव पिल के कारण बहुत से लोगों ने वेट बढ़ाने को एक्सपीरियंस किया है और वही कम लोगों ने वेट लॉस की समस्याओं को भी देखा है (image credit - Asianet Newsable)

मूड स्विंग

कांट्रेसेप्टिव पिल के कारण हार्मोन फ्लकचुएशन नॉर्मल होता है, जिस वजह से मूड स्विंग और सेक्सुअल डिजायर प्रवेश का बहुत प्रभाव पड़ता है (image credit - Veera Health)

मेंस्ट्रूअल फ्लो का बदलना

पीरियड्स के टाइम पर आपको बहुत ही समस्या हो सकती है जैसे कभी लाइट होना, कभी बहुत हैवी फ्लो का आना और कभी इरेगुलर तरीके से पीरियड का आना आप एक्सपीरियंस कर सकते हैं (image credit - Netdoctor)