Side Effects: आप भी हैं डार्क चॉकलेट लवर जानिए इसके नुकसान

डार्क चॉकलेट हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदे भी हैं लेकिन इसका ज्यादा सेवन करने से शरीर को नुकसान भी पहुंच सकते हैं। आज हम उन नुकसानों के बारे में आप आपको बताएंगे-(Image Credit: healthline)

Headache

चॉकलेट खाने से सिर दर्द की समस्या भी हो सकती है। इसका कारण इसमें मजूद तत्व हैं जैसे कैफीन, टायरामाइन। इससे माइग्रेन भी हो सकता है।(Image Credit: Wikipedia)

Constipation

डार्क चॉकलेट का सेवन करने से कब्ज की समस्या भी आ सकती है। हैल्थलाइन के मुताबिक इसमें कपिल की मात्रा होने के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिस कारण ऐसी समस्या हो जाती है।(Image Credit: Peakpx)

Bleeding

Tyramine नाम का पदार्थ डार्क चॉकलेट में होने की वजह से आपको ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है जैसे नाक में से रक्तस्राव होना।(Image Credit: healthline)

Nausea

डार्क चॉकलेट का ज्यादा सेवन करने से आपको nausea की समस्या आ सकती है। इसका प्रभाव कम करने के लिए आप अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं(Image Credit: Alpha Foodie)

Sleeplessness

डार्क चॉकलेट के कारण नींद की समस्या आ सकती है। इसमें कैफीन की मात्रा होती है जो हमारे दिमाग को एक्टिव रखती है। (Image Credit: India Mart)

Disclaimer

प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।(Image Credit-Freepik)