Sex के दौरान ये चीजें करना बंद करें

बहुत सारी महिलाओं की शिकायत होती है कि वह सेक्स को इंजॉय नहीं कर पा रही है। ऐसा इसलिए हो सकता है कि आप कुछ चीज गलत कर रहे हैं तो आज हम जानते हैं कि सेक्स दौरान किन चीजों को नहीं करना चाहिए- (Image Credit: Freepik)

Faking Orgasm

अगर महिलाएं सेक्स एंजॉय करना चाहती हैं तो उन्हें फेक रहना छोड़ना होगा। अगर उन्हें Orgasm नहीं हुआ है तो खुलकर पार्टनर को इस बारे में बताएं। (Image Credit: Freepik)

Avoiding Protection

सेक्स के दौरान अनचाही प्रेगनेंसी और सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन का खतरा बना ही रहता है तो इसलिए हमेशा ही कंडोम का इस्तेमाल करें। (Image Credit: Freepik)

Avoiding Lubricants

महिलाओं को वजाइनल ड्राइनेस की समस्या हो जाती है। इसलिए उन्हें कभी भी लुब्रिकेंट को स्किप नहीं करना चाहिए हमेशा ही सेक्सुअल एक्टिविटीके दौरान लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। (Image Credit: Freepik)

Not Accepting Yourself

अगर आप अपनी बॉडी या फिर जेनिटल को लेकर शर्मिंदा महसूस कर रही है तो आप यहां पर गलत है। आपको खुद को प्यार करना सीखना चाहिए। (Image Credit: Freepik)

Not Priortising Yourself

अगर आपने सेल्फ एक्सप्लोर नहीं किया है तो तब भी आपको सेक्स के दौरान मजा नहीं आएगा।।इसलिए आप अपने जॉन्स और डिजायर्स को खोजिए। (Image Credit: Freepik)

Missing Foreplay

सेक्स के दौरान फोरप्ले को मिस करना भी मजे को कम कर सकता है। इसलिए हमेशा ही सेक्सुअल एक्टिविटी से पहले फोरप्ले जरूर करें। (Image Credit: Freepik)

Dependency On Partner

अगर महिलाएं मास्टरबेशन नहीं करती हैं तो उन्हें इसे भी जरूर करना चाहिए. इससे उन्हें अपने बारे में बहुत चीज पता चलेगी जो पार्टनर के साथ सेक्स करते समय काम आएगी। (Image Credit: Freepik)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।