Personality Disorder के लक्षण जानिए

शारीरिक बीमारियों की तरह मानसिक बीमारी पर बातचीत और अवेयरनेस बहुत जरूरी है। आज हम आपको ऐसी एक मानसिक बीमारी "पर्सनैलिटी डिसऑर्डर" के बारे में बात करेंगे और लक्षणों के बारे में बताएंगे। (Image Credit: Pinterest)

What Is Personality Disorder

हेल्थलाइन के अनुसार पर्सनालिटी डिसऑर्डर मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों का एक समूह है जो सोच, इमोशन्स और व्यवहार के असामान्य पैटर्न की बताता है। इस कारण आपको सामाजिक, एजुकेशन और फैमिली एक्टिविटीज में भाग लेने में कठिनाई हो सकती है।(Image Credit: Pinterest)

Self Harm

पर्सनैलिटी डिसऑर्डर में व्यक्ति खुद को नुकसान पहुंचाने की हद तक पहुंच जाता है। NIH के अनुसार, 70% बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर मरीजों में Non-sucidel Self harm रिपोर्ट किया गया है। (Image Credit: Pinterest)

Mood Swings

पर्सनैलिटी डिसऑर्डर में व्यक्ति को मूड स्विंग्स भी महसूस होते हैं। पल भर में उनकी भावनाओं में बदलाव आ जाता है। कई बार उन्हें कोई चीज़ बहुत ज्यादा पसंद आ जाती है और कुछ ही समय में पसंद बदल भी जाती है। (Image Credit: Pinterest)

Change in behavior

पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से ग्रस्त व्यक्ति के व्यवहार में बहुत जल्दी बदलाव आ सकता है और कुछ ही समय में यह ठीक भी हो सकता है। (Image Credit: Pinterest)

Socially Disconnected

पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से जूझ रहा व्यक्ति खुद को दूसरों से काफी दूर रखता है। उसे लोगों के बीच जाने से डर लगता है। उसका व्यवहार बहुत ज्यादा रिस्की हो जाता है। (Image Credit: Pinterest)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (Image Credit: Freepik)