C-Section के बाद रिकवरी के लिए ये बातें जरूरी
आजकल के समय में ज्यादातर डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिए होती हैं। नॉर्मल डिलीवरी की बात करें तो यह प्राकृतिक तरीका है, जिसमें बच्चा वजाइना से बाहर आता है। दूसरी तरफ से सी-सेक्शन में पेट और यूट्रस में चीरा लगाकर बच्चे को बाहर निकाला जाता है। इसके बाद रिकवर होने में समय लग सकता है। आइये जानते हैं कि सी-सेक्शन के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-(Image Credit: Pinterst)