बदलते मौसम के दौरान इन बातों को मत करें अनदेखा

जब भी मौसम में बदलाव होता है हमारा शरीर बदलाव को स्वीकार करने में थोड़ा समय लेता है जिस कारण हम अक्सर बीमार पड़ जाते हैं। इस दौरान हमें कुछ आदतों और खाने -पीने में बदलाव करने की जरुरी होती है। इसकी जानकारी हम आपको इस ब्लॉग देंगे-(Image Credit: The Wellness Corner)

Stop Drinking Chilled Water

अभी मौसम गर्मियों से सर्दियों की तरफ़ जा रहा है जिस कारण हम सबको चिल्ड पानी पीने की आदत है। इससे हमारे पाचन तंत्र पर असर पड़ता है और गला भी ख़राब होता है। इसके साथ कोल्ड होने का भी डर रहता है। (Image Credit: healthshots)

Changes in Diet

बदलते मौसम में हमें डाइट में बदलते मौसम के हिसाब से बदलाव करने चाहिए। जैसे इम्यूनिटी बूस्टर्ज़ खाने में शामिल करने चाहिए जैसे अदरक, हल्दी और पालक जैसी चीजों को शामिल करें। (Image Credit: New York Post)

Avoid Rain

बदलते मौसम में बारिश भी होती है आप को उसे बिल्कुल नज़रअन्दाज़ करना चाहिए क्यूँकि इससे भीगने से आपको इन्फ़ेक्शन हो सकता है। इसके साथ आपकी बॉडी में कई ऐसे बैक्टीरीआ एंटर हो सकते है जो इम्यूनिटी कमजोर कर सकते है। (Image Credit: healthsoothe)

Reduce the usage of AC

इस मौसम में AC को भी बंद कर दीजिए या इसका इस्तेमाल कम कर दीजिए। इसकी ठंडी हवा शरीर में बहुत बदलाव कर सकती है। इसके साथ अस्थमा जैसी कंडिशन हो सकती है। (Image Credit: 10 Best)

Start Using Warm clothes

इन दिनों में बॉडी जल्दी ठंड के क़ब्ज़े में आ सकती है। इसलिए कपड़े फुल्ल स्लीव पहनें। इसके साथ आप थोड़े वार्म क्लॉथ जैसे वॉर्मर या ऐसा कुछ पहन सकते हैं। (The Wellness Corner)