प्यूबिक एरिया में शेविंग के समय ये बातें जरूरी

प्यूबिक एरिया हमारी बॉडी का सबसे सेंसिटिव पार्ट है। यहाँ पर मौजूद हेयर्स को शेव करना आपकी पर्सनल चॉइस है लेकिन शेविंग के दौरान सावधानी रखना बहुत जरूरी है। आइए इन पर चर्चा करते हैं- (Image Credit: Pinterest)

टूल्स साफ होने चाहिएं

प्यूबिक हेयर शेव करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जो भी आप टूल्स और एक्सेसरीज यूज़ कर रहे हैं बिल्कुल क्लीन होने चाहिए क्योंकि वजाइना एक बहुत ही सेंसेटिव पार्ट है। गंदी टूल्स का इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाएगा। (Image Credit: Pinterest)

हेयर्स की डायरेक्शन के हिसाब से ट्रिम कीजिए

हमेशा शेविंग उसी दिशा में ही करनी चाहिए जिस डायरेक्शन मे हेयर्स की ग्रोथ है। उल्ट दिशा में शेविंग करने से आपको कट या फिर इरिटेशन हो सकती है।(Image Credit: Pinterest)

ज्यादा बार हेयर्स को ट्रिम मत कीजिए

प्यूबिक एरिया बहुत ही सेंसिटिव एरिया होता है जहां पर दो बार से ज्यादा रेजर नहीं मारना चाहिए इससे आपको इंफेक्शन या फिर रेडनेस हो सकती है। इस एरिया में आपको बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।(Image Credit: Pinterest)

शेविंग क्रीम जरूरी

शेविंग के पहले लुब्रिकेशन करने से इस प्रक्रिया में आसानी मिलती है। इसलिए शेविंग से पहले क्रीम या फिर ऑयलिंग का इस्तेमाल जरूर करें। (Image Credit: Pinterest)

मॉइश्चराइजिंग जरूरी

प्यूबिक हेयर को शेविंग करने के बाद मॉइश्चराइजर अप्लाई जरूर करें। इससे आपकी स्किन में सॉफ्टनेस आएगी और इरिटेशन से राहत मिलेगी।(Image Credit: Pinterest)