चीजें जो Anxiety को बढ़ा सकती हैं
एंग्जाइटी कोई साधारण समस्या नहीं है। अगर यह बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो दिन के साधारण कामों में भी अड़चन डाल सकती है। यह एक मेंटल कंडीशन है जिसमें व्यक्ति को पसीना आने लगता है, नर्वसनेस महसूस होती है और डर भी लगता है। (Image Credit: Pinterest)