Birth Control Methods का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान

बर्थ कंट्रोल मेथड्स का इस्तेमाल करने से कपल अनचाहे गर्भ से बच सकते हैं। बर्थ कंट्रोल कई तरीके के होते हैं जैसे हार्मोनल और नॉन हार्मोनल। हार्मोनल मैथड से ओव्यूलेशन को रोकते हैं और नॉन हार्मोनल स्पर्म और एग को मिलने से रोकते हैं।(Image Credit -Adobe Stock)

बर्थ कंट्रोल के मैथड

बर्थ कंट्रोल तरीकों में कंडोम, इंप्लांट पैच, यूआईडी, इंजेक्शन, डायाफ्राम, हार्मोनल रिंग, पिल, फीमेल कंडोम, सर्जिकल स्टेरलाइजेशन आदि शामिल हैं। (Image Credit -Healthline)

जानिए हर मैथड कितना प्रभावित है?

बर्थ कंट्रोल का हर तरीका अलग-अलग प्रभाव डालता हैं जिसे पिल 99% तक प्रभावित हो सकती है। सही तरीके से मेल कंडोम 98%, फीमेल कंडोम 95%,डायाफ्राम 94%, आईयूडी 99% हो सकते हैं। इसके अलावा और भी तरीके हैं जो अपने ढंग से प्रभावित है।(Image Credit -theAsianparent)

कॉन्डम के साथ लुब्रिकेंट का इस्तेमाल

कंडोम का इस्तेमाल करते समय किसी भी तरह का लुब्रिकेंट जैसे जली वगैरा इस्तेमाल न करें इससे कंडोम टूट या फिर फट सकता है। इसके साथ आपको खुजली या इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है।(Image Credit -HealthShots)

बर्थ पिल को नियमित लें

बर्थ पिल लेते समय आप कोई गड़बड़ी मत कीजिए। नियमित रूप से और एक ही समय पर इसका सेवन करें क्योंकि पिल को मिस करने से गर्भ धारण के चांस बड़ जाते हैं।(Image Credit -Adobe Stock)

Expire date चेक करें

कोई भी बर्थ कंट्रोल तरीके को इस्तेमाल करने से पहले एक्सपायर डेट का जरूर ध्यान रखें। इसलिए हमेशा फ्रेश कंडोम ही इस्तेमाल करें। एक साथ ज्यादा न खरीदें इससे एक्सपायर्ड कंडोम के इस्तेमाल का खतरा है।(Image Credit -Everyday Health)