महिलाएं जानें निप्पल के बारे में ये बातें

निप्पल ब्रैस्ट का एक पार्ट है जो ऐरियोला के केंद्र में हैं। इन्हें सेक्सुअल एक्टिविटी में ओर्गास्म पाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इनका हमारे शरीर में अहम रोल है। इसलिए इनके बारे में बेसिक जानकारी जरूर होनी चाहिए। चलिए जानते हैं-(Image Credit: Freepik)

Types Of Nipples

ह्यूमन बॉडी का कोई स्पेसिफिक साइज या शेप नहीं होता है। इस तरह निप्पल भी हैं। यह किसी भी शेप या साइज में हो सकते हैं। यह बिल्कुल नॉर्मल है । महिलाओं के निप्पल चार प्रकार के होते हैं-प्रोट्रूडिंग, फ्लैट, इनवर्टेड और अनक्लासिफाइड। (Image Credit: Freepik)

Nipple Play

निप्पल प्ले एक बहुत ही अलग चीज है जिसे आप फोरप्ले और इंटरकोर्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको चरम सुख की सीमा तक भी पहुंचा सकते हैं। आपको निप्पल को धीरे-धीरे और सॉफ्ट तरीके के साथ छूना है। प्रेग्नेंट महिलाओं को इसके बहुत फायदे होते हैं। (Image Credit: Freepik)

Nipple Hairs

निप्पल के आसपास ऐरियोला पर हेयर ग्रोथ बिल्कुल नॉर्मल है। अगर हेयर ज्यादा बढ़ रहे हैं तो PCOS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में हेल्थकेयर प्रोवाइर के साथ जरूर संपर्क करना चाहिए। (Image Credit: Freepik)

Nipple Size

निप्पल के साइज का चेंज होना नॉर्मल है जब इन वजहों के कारण हो रहा है जैसे प्यूबर्टी, प्रेगनेंसी, ब्रेस्टफीडिंग और मासिक चक्र आदि। अगर कुछ अलग लक्षण दिखाई दे रहे हैं तब हैल्थकेयर से बात कर लेनी चाहिए। (Image Credit: Freepik)

Nipple Discharge

प्रेगनेंसी के आखिरी दिनों में और बच्चों के जन्म के बाद निप्पल में डिस्चार्ज होना लाजमी है क्योंकि ब्रेस्ट मिल्क प्रोड्यूस होता है। जब ब्लडी डिस्चार्ज के साथ अन्य लक्षण जैसे लम्प, सूजन और दर्द आदि भी हो रहा है तो यह बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है। (Image Credit: Freepik)