स्वास्थ्य शरीर के लिए महिलाएं फॉलो करें ये टिप्स

स्वस्थ शरीर कोई खास शरीर नहीं होता है और न ही वह किसी खास आकार का होता है। स्वस्थ शरीर वहीं होता है जिसमें व्यक्ति का शरीर शारीरिक, मानसिक और भावनात्मिक तरीके से सही काम करें। हमारे समाज में इसको लेकर बहुत सारे स्टैंडर्ड बनाए गए जिनमें से कुछ बेबुनियाद है। आइये जानते हैं कैसे महिलाएं शरीर को स्वस्थ रख सकती हैं(Image Credit: Health Digest)

No smoking

स्मोकिंग एक ऐसी आदत है एक बार लग जाए तो उसे छोड़ना बहुत मुश्किल होता है इसके सेहत को बहुत सारे नुकसान होते हैं। इसलिए अच्छी सेहत के लिए स्मोकिंग को ना कहिए। (Image Credit - Freepik)

एक्ससरसाइज़

अच्छी सेहत के लिए एक्ससरसाइज़ करना बहुत जरूरी है इसलिए आप दिन में एक समय ऐसा जरूर निकलें जवाब एक्सेस करें इससे आपका मन और बॉडी दोनों ही स्ट्रांग होंगे। (Image Credit: cult. fit)

Doctor Visit

महीने में एक बार डॉक्टर से जरूर संपर्क करें महिलाएं एक बार गायनिक के पास जरूर जाएं क्योंकि रिप्रोडक्टिव हेल्थ की जांच करवाना भी बहुत जरूरी है। (Image Credit: Dreamstine)

Balanced diet

संतुलित आहार बहुत जरूरी है जिसमें प्रोटीन, विटामिन, हरी सब्जियां, फल और दूध के प्रोडक्ट शामिल हो। इससे आपको सभी प्रकार के पौष्टिक तत्व मिलेंगे और शरीर स्वस्थ रहेगा।(Image Credit: pinterest)

Stress

स्ट्रेस को अपनी लाइफ में बिल्कुल कम कर दें क्योंकि यह आपके शरीर में बहुत सारी बीमारियों का कारण बन सकता है। इसके लिए आप मेडिटेशन या थेरेपी का सहारा लें। (Image Credit: Medical News Today.com)

Disclaimer

प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।(Image Credit: IDiva)