Healthy Eating: स्वस्थ खाने के लिए अपनाएँ ये कुछ आसान टिप्स

अच्छी शारीरिक और मानसिक हेल्थ के लिए स्वस्थ खाना बहुत जरूरी है लेकिन इसके लिए हमें अपनी क्रेविंग्स के ऊपर रोक लगानी होगी और जंक फूड को छोड़ना पड़ेगा। चलिए जानते हैं, ऐसी कुछ टिप्स जो हेल्दी ईटिंग में मदद कर सकती हैं- (Image Credit: Freepik)

Set Personalized Goals

हेल्दी ईटिंग एक इंडिविजुअल जर्नी है। इसके लिए आपको जानना पड़ेगा कि आपके लिए क्या काम करता है और फिर उसके हिसाब से गोल सेट करें। (Image Credit: Freepik)

Track Your Progress

आपको अपनी जर्नी को ट्रैक करना भी बहुत जरूरी है कि आप सही जा रहे हैं। इससे आप खुद के का विश्लेषण भी कर पाएंगे। (Image Credit: Freepik)

Do Planning Ahead

हेल्दी ईटिंग के लिए प्लानिंग बहुत जरूरी है। आप वीकली या डेली प्लानिंग कर सकते हैं। इससे आपके पास हेल्दी न खाने का कोई बहाना नहीं होगा। (Image Credit: Freepik)

Take One Step At A Time

आप शुरुआत छोटे स्टेप से करें क्योंकि एकदम से अपने आप को अपने आप में पूरा बदलाव लाना कठिन हो सकता है। इससे आपकी मोटिवेशन भी कम हो सकती है। (Image Credit: Freepik)

Mindful Eating

माइंडफुल ईटिंग बहुत जरूरी है जिस की मदद से आप जान सकते हैं कि कब, कितना और क्यों खा रहे हैं। यह तकनीक भी आपकी हेल्दी ईटिंग में बहुत बड़ा रोल प्ले कर सकती है। (Image Credit: Freepik)

Set Long Term Goals

हेल्दी ईटिंग को लंबे समय तक लेकर चलें। आप शुरुआत में ही नाराज मत होइए। बढ़ते हुए दिनों के साथ खुद में थोड़े-थोड़े बदलाव लाए। (Image Credit: Freepik)

Stay Hydrated

खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। इसलिए पूरे दिन में खूब सारा पानी पिए।(Image Credit: Freepik)